ओम कुमार , नई दिल्ली। केन्द्र सरकार नें बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी चंदा लेने वाले संस्थानों पर रोक लगा दी हैं इनमें कई नामचीन संस्थान हैं जेएनयू, डीयू, खालसा कॉलेज, आईआईटी दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन सहित दर्जनों संस्थान के विदेशी धन लेने पर रोक लगाईं गई है.सरकार का कहना है कि ये वो संस्थान हैं जो पिछले पांच साल से अपने आय-व्यय की जानकारी सरकार को नहीं दे रहे हैं
सरकार नें कहा कि किसी भी संस्थान को जब तक विदेशी चंदा लेने की अनुमति नहीं होती है जब तक संस्थान एफसीआरए के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन नहीं करा लेता है. इसी के तहत संस्थानों को हर पांच साल बाद अपने आय-व्यय की जानकारी गृहमंत्रालय को देनी होती है ।
इन नियमों का पालन नहीं करने वाले संस्थानों पर ही ये कार्रवाई की गई है. जिन संस्थानों के विदेशी चंदा लेने पर रोक लगाई गई है और जिनका एफसीआरए के तहत रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है उनकी सूची इस तरह से है पंजाब यूनिवर्सिटी, गर्गी कॉलेज, लेडी इरविन कॉलेज, राजीव गांधी यूनिवर्सिटी, इग्नू, एस्कॉर्ट हॉर्ट इंस्टीट्यूट, सेना झंडा दिवस फंड, जाकिर हुसैन ट्रस्ट, श्री सत्य सांई ट्रस्ट, महात्मा गांधी ट्रस्ट आदि दर्जनों संस्थान हैं ।
और भी हैं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन