नई दिल्ली| दिल्ली के गिरफ्तार मंत्रियों- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। आप के सूत्र के मुताबिक, अहम विभागों को संभाल रहे दो मंत्रियों के इस्तीफे के बाद सीएम कैबिनेट में फेरबदल कर सकते हैं।
सिसोदिया, जिन्हें रविवार को गिरफ्तार किया गया था और सोमवार को 5 मार्च तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया, उनके पास वित्त और शिक्षा सहित 18 विभाग थे। उनके पास स्वास्थ्य का प्रभार भी था, जो पहले जैन के पास था, लेकिन जैन 10 महीने से जेल में हैं।
मंत्रियों का इस्तीफा दिल्ली भाजपा की मांग के बाद आया कि जेल में बंद मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर किया जाना चाहिए।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव