नई दिल्ली । एनटीपीसी के पूर्व उप महाप्रबंधक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन), श्री जे पी शर्मा को नई दिल्ली में “कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन” में उनके सराहनीय योगदान के लिए “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष,श्री अरुण शर्मा, और भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री सत्य नारायण शर्मा, ने गत 16 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्र और राज्य सरकारों और विभिन्न राज्यों के मीडिया व्यक्तियों की उपस्थिति में श्री शर्मा को सम्मानित किया । इस समारोह में ३० से अधिक मीडिया प्रोफेशनल्स , जनसम्पर्क और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स और वीडियो जर्नलिस्ट्स व एंकर्स को सम्मनित किया गया श्री शर्मा एक वेट्रन कॉरपोरेट कम्युनिकेशन प्रोफेशनल हैं जिन्होंने 30 से अधिक वर्षों से अधिक एनटीपीसी कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की सेवा में रहे हैं , और 2010 में एनटीपीसी के कॉरपोरेट सेंटर, नई दिल्ली से सेवानिवृति के बाद वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को जोड़ने में लगे हुए हैं।
और भी हैं
ओडिशा : दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने पुरी में किया दर्शन, कहा- ‘सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रही डबल इंजन सरकार’
वक्फ कानून’ पर सुनवाई : विधायक अमानतुल्लाह खान बोले- ‘सुप्रीम कोर्ट से जरूर मिलेगी राहत’
इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर से सभी देशों को मिलेगा फायदा : एक्सपर्ट्स