लॉस एंजेलिस: अभिनेता जॉन स्टेमॉस और कैटलिन मैकह्यू ने सगाई कर ली है। वेबसाइट एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, स्टेमॉस ने अपने इंस्टाग्राम खाते से इसकी जानकारी दी। उन्होंने डिज्नीलैंड में सिंड्रेला कैसल के सामने एक जोड़े का चित्र साझा किया।
उन्होंने रविवार को सगाई की अंगूठी के इमोजी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मैंने पूछा..और उसने हां कह दी और इसके बाद हम खुशी से रहने लगे।”
स्टेमॉस ने इसी तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर भी साझा किया और इसमें डिज्नीलैंड को टैग किया।
डिज्नीलैंड ऐसा स्थान है, जहां उन्हें अपनी मंगेतर के साथ जाना पसंद है।
स्टेमॉस मैक्ह्यूग के साथ 2017 की शुरुआत से ही डेटिंग कर रहे हैं। दोनों को 2011 में टीवी शो ‘लॉ एंड ऑर्डर : एसयूवी’ में साथ देखा गया था, लेकिन जोड़े ने मार्च 2016 तक अपने रोमांस को सबसे छिपाकर रखा।
यह स्टेमॉस की दूसरी शादी होगी। वह इससे पहले अभिनेत्री एवं मॉडल रेबेका रोमिजिन से शादी कर चुके हैं। दोनों की शादी सात साल तक चली थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह
अनकही कहानियों की कहानी है फिल्म ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’: गिप्पी ग्रेवाल
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च