लखनऊ| उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाया है कि टिकट ब्लैक करने वाले अब कर रहे कॉरपोरेट कंपनियों की लॉबिंग कर रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी आपदा में अवसर तलाश रहे हैं। कोरोना काल में जब लोगों को मदद की जरूरत थी, तब न उनकी पार्टी दिखी और न ही उनकी पार्टी का कोई नेता। ऐसे लोगों की प्रदेश में दाल गलने वाली नहीं है। वह दिल्ली से लेकर पंजाब, गुजरात, गोवा और उत्तराखंड में जनता के बीच एक्सपोज हो चुके हैं।
ये बातें उन्होंने बुधवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संभावित तीसरी लहर को देखते हुए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसके लिए चिकित्सकों की विशेषज्ञ कमेटी भी बनाई गई है और उनकी सलाह पर उच्च गुणवत्ता वाली जरूरी मेडिकल उपकरणों की खरीदारी की जा रही है। इसके लिए क्रय समिति का गठन किया गया है, लेकिन यह बात कुछ विपक्षी दलों के नेताओं को रास नहीं आ रहा है कि कैसे यूपी में तीसरी लहर से पहले तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसलिए वह प्रवासी पक्षियों की तरह रह-रह कर यूपी में सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए बेबुनियादी आरोप लगा रहे हैं।
खन्ना ने कहा कि यूपी की जनता भूली नहीं है कि किस तरह से दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसका खामियाजा दिल्ली सरकार को चुकाना पड़ेगा। आम आदमी पार्टी शायद यह भूल गई है कि इन्हीं आदतों की वजह से उनके नेता को कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि कई राज्यों की तुलना में यूपी में उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण खरीदे जा रहे हैं। इसके लिए अलग-अलग सरकारी संस्थाओं की ओर से खरीदे गए उपकरणों की बकायदा तीन तरह की सूची बनाई गई है और उसी के आधार पर खरीद हो रही है। एक ही तरह के कई कंपनियों के उपकरण होते हैं और उनकी विशेषताएं भी अलग-अलग होती हैं और उसी के आधार पर मूल्य भी होता है। भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पहले तथ्यों की पड़ताल कर लें अन्यथा झूठे आरोपों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन