मुंबई। “कसौटी जिंदगी की” टीवी सीरियल से पहचान बनाने वाली टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने बेटे को जन्म दिया है। तीन साल के लव अफेयर के बाद श्वेता ने 2013 में अभिनव कोहली से शादी की थी। उन्होंने 27 नवम्बर को मुंबई में सांताक्रूज़ के सूर्य चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया था। उनके पति अभिनव कोहली ने इस खबर की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि श्वेता ने कुछ दिन पहले ही इंस्टग्राम में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। जिसमें वह अपने प्रेगनेंसी को एंज्वाय कर रही थीं।
अस्पताल में एक बाल रोग विशेषज्ञ, शोभा शर्मा ने एक बयान में कहा कि बच्चा बिलकुल स्वस्थ है।
श्वेता और अभिनव का यह पहला बच्चा है। मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं।
श्वेता ने इससे पहले राजा चौधरी से शादी की थी। लेकिन पारिवारिक मनमुटाव के बाद दोनों ने एक दूसरे को साल 2007 में तलाक दे दिया था। उसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से 13 जुलाई, 2013 को शादी कर ली थी।
बिग बॉस-4 की विनर और हिंदी, भोजपुरी फिल्मों में धमाल मचाने वाली अभिनेत्री श्वेता तिवारी की अभिनव के साथ दूसरी शादी है। राजा और श्वेता की एक बेटी है जिसका नाम पलक है।
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी