बेनाउलिम (गोवा)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) के मतदाताओं को चुनाव पूर्व टेलीविजन सर्वेक्षणों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने लोगों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि आगामी चुनाव में भाजपा-विरोधी वोटों का बिखराव न हो।
केजरीवाल ने दक्षिण गोवा में बेनौलिम विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक बैठक में कहा, “कल, मैं एक टेलीविजन चैनल देख रहा था, जिसमें बताया जा रहा था कि गोवा में आप को दो सीटें मिलेंगी, जिसका मतलब है हम वास्तव में कितनी सीटें जीतेंगे? 28। अपने मित्रों व पड़ोसियों से टेलीविजन चैनलों पर विश्वास न करने के लिए कहिए। वे केवल झूठ फैलाते हैं।”
आप के संस्थापक ने कहा, “साल 2013 में जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी, तब चैनलों ने कहा था कि हमें दो सीटें मिलेंगी, जबकि हमने 28 सीटें जीतीं। वहीं, साल 2015 में टेलीविजन चैनलों ने कहा कि हमें दिल्ली में 18 सीटें मिलेंगी, जबकि हमने 67 सीटें जीतीं।”
केजरीवाल ने कहा कि गोवा में सबसे बड़ी चीज यह है कि भाजपा-विरोधी वोटों का बिखराव न हो, यह सुनिश्चित करना है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव