लॉस एंजेलिस: टेलीविजन धारावाहिक ‘एलिमेंटरी’ में जोन वाटसन के रूप में नजर आ रहीं अभिनेत्री लूसी लिउ का कहना है कि उन्हें टेलीविजन में काम करना पसंद है क्योंकि यहां गुणात्मक काम अधिक होता है।
लिउ ने कहा, “मुझे टेलीविजन में काम करना पसंद है, खासतौर पर अब यहां अधिक गुणवत्ता वाला काम होता है।”
वह ‘चार्लीज एंजल्स’, ‘किल बिल’, ‘प्लेबैक’, ‘चिकागो एंड ‘कुंग फू पांडा” जैसी फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं।
इन दिनों शार्लेक होम्स की जासूसी कहानियों पर आधारित ‘एलिमेंटरी’ में नजर आ रही हैं। भारत में इसका प्रसारण एएक्सएन पर होता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर