नई दिल्ली| टीवी जगत से आठ वर्षो से दूर रहे हुसैन कुवाजरवाला धारावाहिक ‘सजन रे झूठ मत बोलो 2’ के साथ वापसी कर रहे हैं। अभिनेता का कहना है कि उन्हें टीवी से इतना लंबा ब्रेक नहीं लेना चाहिए था।
अभिनेता ने बताया कि वह लंबे समय से छोटे पर्दे पर वापसी करना चाहते थे इसलिए उन्हें हल्के-फुल्के शो करने का फैसला किया।
हुसैन ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, “अच्छा महसूस हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि पूरी तरह से यहां था और मुझे इतने लंबे समय तक दूर नहीं होना चाहिए था।”
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कुमकुम’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर चुके हुसैन रियलिटी शोज की मेजबानी भी कर चुके हैं।
‘सजन रे झूठ मत बोलो 2’ टीवी शो ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ का सीक्वल है। इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल सब पर होगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे