नई दिल्ली| टीवी जगत से आठ वर्षो से दूर रहे हुसैन कुवाजरवाला धारावाहिक ‘सजन रे झूठ मत बोलो 2’ के साथ वापसी कर रहे हैं। अभिनेता का कहना है कि उन्हें टीवी से इतना लंबा ब्रेक नहीं लेना चाहिए था।
अभिनेता ने बताया कि वह लंबे समय से छोटे पर्दे पर वापसी करना चाहते थे इसलिए उन्हें हल्के-फुल्के शो करने का फैसला किया।
हुसैन ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, “अच्छा महसूस हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि पूरी तरह से यहां था और मुझे इतने लंबे समय तक दूर नहीं होना चाहिए था।”
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कुमकुम’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर चुके हुसैन रियलिटी शोज की मेजबानी भी कर चुके हैं।
‘सजन रे झूठ मत बोलो 2’ टीवी शो ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ का सीक्वल है। इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल सब पर होगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’