✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

टीसीएस, एचयूएल समेत इन कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घटा, एयरटेल और इन्फोसिस को हुआ फायदा

 नई दिल्ली, 13 अक्टूबर )। बीते हफ्ते बाजार में गिरावट देखी गई। इस कारण से देश की शीर्ष 10 मार्केट कैप वाली कंपनियों में से सात का बाजार मूल्यांकन 1,22,107 करोड़ रुपये घट गया है। 7 से 11 अक्टूबर तक के कारोबारी सत्र के दौरान टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 35,638 करोड़ रुपये घटकर 15,01,723 करोड़ रुपये रह गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 21,351 करोड़ रुपये घटकर 18,55,366 करोड़ रुपये हो गया है। आईटीसी का मार्केट कैप 18,761 करोड़ रुपये कम होकर 6,10,933 करोड़ रुपये रह गया है। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का मार्केट कैप 16,047 करोड़ रुपये घटकर 6,53,315 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) का मार्केट कैप 13,946 करोड़ रुपये घटकर 6,00,179 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के बाजार मूल्यांकन में 11,363 करोड़ रुपये की कमी आई है और यह 8,61,696 करोड़ रुपये हो गया है।

इसके अलावा देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 4,998 करोड़ रुपये कम होकर 12,59,269 करोड़ रुपये हो गया है। दूसरी तरफ भारती एयरटेल, इन्फोसिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी देखने को मिली है। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 26,330 करोड़ रुपये बढ़कर 9,60,435 करोड़ रुपये हो गया है। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 6,913 करोड़ रुपये बढ़ गया है, जिसके कारण कंपनी का मूल्यांकन 8,03,440 करोड़ रुपये और एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 3,034 करोड़ रुपये बढ़कर 7,13,968 करोड़ रुपये हो गया है। बीते हफ्ते निफ्टी 50 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 24,964 और सेंसेक्स 307 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 81,381 पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा हफ्ता था, जब बाजार लाल निशान में बंद हुआ।

–आईएएनएस

About Author