केलिफोर्निया: ब्रिटेन की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा शनिवार को उलटफेर का शिकार होकर इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। वर्ल्ड नम्बर-11 कोंटा को चेक गणराज्य की 18 वर्षीया टेनिस खिलाड़ी मार्केटा वोंडरोउसोवा ने बाहर का रास्ता दिखाया।
महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वर्ल्ड नम्बर-54 मार्केटा ने कोंटा को 7-6 (7-5), 6-4 से मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
अपनी हार के बाद कोंटा ने एक बयान में कहा, “हर किसी को इस प्रकार के मैच का सामना करना पड़ता है और इस बार मेरी बारी थी।”
इसके अलावा, विंबलडन चैम्पियन गार्बिने मुगुरुजा को भी उलटफेर का शिकार हुईं। उन्हें अमेरिका की वर्ल्ड नम्बर-100 साचिया विकेरी ने मात दी।
विकेरी ने दूसरे दौर में स्पेन की मुगुरुजा को 2-6, 7-5, 6-1 से मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश हासिल किया।
–आईएएनएस
और भी हैं
हालिया फॉर्म के अलावा और भी कई फैक्टर टीम इंडिया को बनाते हैं पाकिस्तान के खिलाफ जीत का दावेदार
खेल मंत्री ने मुंबई में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का नेतृत्व किया, मोटापे से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के संदेश का प्रचार किया
25 मई को IPL 2025 फ़ाइनल की मेजबानी करेगा ईडन गार्डंस