लॉस एंजेलिस | फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन की थ्रिलर फिल्म ‘टेनेट’ और गैल गैडोट अभिनीत फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ की रिलीज की तारीखों में कोरोना संकट के कारण बदलाव किया गया और अब ये नई तारीखों पर रिलीज होंगी। ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, रॉबर्ट पैटिनसन और जॉन डेविड वाशिंगटन के अभिनय से सजी ‘टेनेट’ अब 17 जुलाई के बजाय 31 जुलाई को रिलीज होगी।
वहीं, वार्नर ब्रदर्स की सुपरहीरो फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ की रिलीज की तारीख को भी 14 अगस्त से बढ़ाकर 2 अक्टूबर कर दिया गया है। दूसरी बार फिल्म की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। मूल रूप से यह 5 जून को रिलीज होने वाली थी।
‘वंडर वुमन 1984’ 2017 की हिट फिल्म ‘वंडर वुमन’ का फॉलोअप है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर