मुंबई| टेलीविजन अभिनेत्री ने एक कास्टिंग डायरेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मुंबई पुलिस ने निर्देशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने कहा कि पहली सूचना रिपोर्ट 26 नवंबर को वसोर्वा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। पीड़िता और आरोपी एक-दूसरे संग दो साल से रिलेशनशिप में रहे हैं।
आरोपी ने शुरुआत में अभिनेत्री संग शादी करने का वादा किया था, मगर बाद में वह मुकर गया।
वर्सोवा के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राघवेंद्र ठाकुर ने आईएएनएस को बताया, “अभिनेत्री ने अपने बॉयफ्रेंड पर शादी के बहाने से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, जिसके साथ वह दो साल से रिश्ते में थीं। हमने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज की है। छानबीन जारी है। गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे