साओ पाउलो: ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमेर का कहना है कि वह अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील और एल्यूमीनियम पर अत्याधिक टैरिफ लगाने के उनके फैसले पर उनसे बात करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, साओ पाउलो में लैटिन अमेरिकी विश्व आर्थिक मंच की शुरुआत के मौके पर टेमेर ने बुधवार को कहा, “स्टील मुद्दा वास्तव में चिंताजनक है।”
ट्रंप ने हाल ही में स्टील के आयात पर 25 फीसदी और एल्यूमीनियम पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद मेक्सिको, कनाडा और ब्राजील समेत अमेरिका के मुख्य व्यापार साझेदारों ने विरोध शुरू कर दिया है।
टेमेर ने कहा, “हमें स्पष्ट रूप से इस विषय को बहुत ही सावधानी से हल करना चाहिए। मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप संबंधित देशों के संदेश को समझेंगे।”
टेमेर ने कहा कि ब्राजील मुद्दे के सौहार्दपूर्ण समाधान को प्राथमिकता देता है लेकिन वह अंत में विश्व व्यापार संगठन में इस फैसले के खिलाफ अपील भी कर सकता है।
उन्होंने कहा कि शुरू में ब्राजील कंपनियों को, जो अमेरिका को स्टील निर्यात करती हैं, अमेरिकी कांग्रेस के साथ मिलकर टैरिफ को कम या फिर हटाने पर कार्य करना चाहिए।
–आईएएनएस
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी