लॉस एंजेलिस: ग्रीक-अमेरिकी संगीतकार टॉमी ली ने अपने 21 वर्षीय बेटे ब्रैंडन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
झगड़े के दौरान टॉमी के होंठ पर चोट लगने से खून निकलने लगा।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, लॉस एंजेलिस काउंटी शेरिफ विभाग के अधिकारियों ने सोमवार शाम कैलिफोर्निया के कैलाबास स्थित टॉमी के घर पर हुई इस घटना पर प्रतिक्रिया दी।
अधिकारियों ने कहा कि अभिनेत्री पामेला एंडरसन के बेटे ब्रैंडन पुलिस की जांच में संदिग्ध हैं और वह पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
टॉमी ने मंगलवार को ट्वीट किया, “जब मेरे बेटे ने मुझ पर हमला किया, उस समय मैं अपनी मंगेतर के साथ बेड पर था। मैंने उससे घर से निकल जाने के लिए कहा और उसने मुझ पर प्रहार कर मुझे अचेत कर दिया। वह पुलिस की गिरफ्त से भाग गया। यह सच है।”
इस ट्वीट से पहले टॉमी ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की थी, जिसमें उनके होंठ सूजे नजर आ रहे थे, हालांकि तुरंत ही उन्होंने इसे हटा दिया।
सेल्फी के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “मेरा दिल टूट गया है। आप अपने बच्चों को सब कुछ दे सकते हैं, जिसकी चाहत वह अपनी पूरी जिंदगी में कर सकते हैं और फिर भी वे आपके खिलाफ हो जाते हैं। बहुत बढ़िया ब्रैंडन..शाबास बेटे।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी