न्यूयॉर्क: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने बॉलीवुड फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस फिल्म ने भारत की स्वच्छता चुनौती के बारे में दर्शकों को शिक्षित किया है। यह फिल्म गेट्स को 2017 में प्रभावित करने वाली सात चीजों में शामिल है।
गेट्स ने मंगलवार को ट्वीट किया, “कोई इनकार नहीं सकता कि 2017 वास्तव में एक कठिन साल था ..लेकिन इसने उम्मीद और प्रगति के कुछ अद्भुत क्षण भी दिए हैं।”
इसके बाद गेट्स ने ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के लिंक को साझा करते हुए कहा, “टॉयलेट : एक प्रेम कथा, नई-नवेली जोड़ी के बॉलीवुड रोमांस ने दर्शकों को भारत की स्वच्छता चुनौती के बारे में शिक्षित किया है।”
‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आईं अभिनेत्री भूमि पेडणेकर ने बिल गेट्स को उनके प्रयासों की सराहना करने के लिए धन्यवाद किया है।
भूमि ने कहा, “‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ एक रूढ़िवादी कार्य को समाप्त करने की एक कोशिश थी, जो दुनिया की बहुत बड़ी आबादी को प्रभावित करता है। हम वास्तव में उम्मीद करते हैं कि खुले में शौच जल्द ही अतीत की बात बन जाएगी। एक उज्जवल और बेहतर दुनिया के लिए खुले में शौच के लिए ना।”
–आईएएनएस
और भी हैं
इंडियन मेन्स वियर ब्रांड ‘तस्वा’ के ‘बारात बाय तस्वा’ में रणबीर कपूर उतरे रैम्प पर
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच एनसीपी नेता के घर पहुंचे
खूबसूरत लहंगे में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर