टोंक में बलात्कार की घटना हुई थी परन्तु पीड़िता अभी ज़िंदा है |
सोशल मीडिया पर पिछले दिनों दो तस्वीरों का एक सेट काफ़ी वायरल हुआ है | मन को विचलित कर देने वाले इस पोस्ट के साथ दावा किया गया है की टोंक, राजस्थान में चार मुस्लिम लड़कों ने एक हिन्दू लड़की का बलात्कार करके उसे मौत के घाट उतार दिया | आपको बता दें की ये वायरल पोस्ट पूरी तरह से सच नहीं है | हालांकि टोंक में बलात्कार की घटना हुई थी परन्तु पीड़िता अभी ज़िंदा है और पोस्ट में जिस तस्वीर को पीड़िता बता कर वायरल किया गया है वो दरअसल पीड़िता नहीं है |
हरयाणा के जींद से है पीड़िता |
जिस तस्वीर को पीड़िता बता कर वायरल किया जा रहा है वो दरअसल हरयाणा के जींद से है | वहां एक पुलिस आरक्षक ने 16 अप्रैल 2020 को अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और ये तस्वीर उसी घटना से जुडी है | टोंक पुलिस ने भी पुष्टि की है की तस्वीर बलात्कार पीड़िता की नहीं है | पीड़िता ज़िंदा है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है |
ट्विटर एवं फ़ेसबुक पर खून में लथपथ एक लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है | इस तस्वीर को यूज़र्स टोंक, राजस्थान में हुए बलात्कार मामले से जोड़कर वायरल कर रहे हैं | ट्विटर पर एक शख़्स ने इसी तस्वीर के साथ लिखा है: 15 साल की बेटी के साथ गैंगरेप …….नेताओ के मुंह पर ताला लग गया है । मालपुरा – टोंक – राजस्थान के थाना पचेवर गाँव बाछेड़ा में 15 साल की मासूम बच्ची के साथ चार M लड़कों ने मिलकर गैंगरेप किया । शर्मनाक । अशोक गहलोत जवाब दो । FastTrack कोर्ट में मुक़द्दमा चला के फांसी दो।
https://twitter.com/ajitsingh112018/status/1258805378441261056
मनोज गाँधी नामक यूज़र ने एक वीडियो के साथ इसी तस्वीर को साझा किया है | कैप्शन में लिखा है:
15 साल की हिन्दू बच्ची के साथ नासिर खान, सलमान, ज़ाकिर ओर 1 नाबालिक इसी कोम के ने पूरी रात गैंग रेप किया isolate एरिया में ले जाकर, 5 मई टोंक राजस्थान कांग्रेस सरकार की घटना है , डॉक्टर 15 साल की बच्ची के कैरेक्टर को गलत बता रहा है ,लड़की के परिवार को शांति दूत खरीदने ओर धमकी दे रहे है चुप रहने की , अब ndtv the वायर quint जैसे दलाल कुछ नहीं बोलेंगे क्योंकि लड़की हिन्दू है और बलात्कारी मुस्लिम , लिब्रान्दू भी चुप है क्योंकि आरोपी मुस्लिम है |
वीडियो में दिख रहे शख्स भाजपा से टोंक के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया हैं | वह बलात्कार के बारे में बात कर रहे हैं और कह रहे हैं की कैसे चारों लड़कों ने लड़की के साथ रात भर बलात्कार किया था और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं | वह आगे कहते हैं की डॉक्टर जिन्होंने लड़की का परिक्षण किया, उसके चरित्र पर सवाल उठा रहे थे |
टोंक पुलिस के अतिरिक्त पुलिस ने घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, “आरोपियों की तस्वीर सच है पर लड़की की तस्वीर फ़र्ज़ी है | लड़की नाबालिग है और अब भी ज़िंदा है | चार आरोपियों ने लड़की को दूर ले जाकर बलात्कार किया और फिर यूँ ही छोड़ गए | यह मामला ग्राम बाछेड़ा थाना पचेवर जिला टोंक में हुआ था |” उन्होंने आगे यह भी बताया की आरोपियों में से तीन के नाम निसार, सलमान, और ज़ाकिर है तथा चौथा आरोपी नाबालिग है | सभी को भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366 और 376D और पोक्सो एक्ट में 5जी / 6 के अंतर्गत गिरफ़्तार किया है |
इसके बाद हमनें लड़की की तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर डाला | हमें SMHoaxslayer का एक लेख मिला जिसमें इसी तस्वीर को हरयाणा से बताया गया था |
आरोपी पुलिसकर्मी था और उसने हरयाणा के हिसार में अपनी पत्नी का क़त्ल किया था |
एशिया नेट न्यूज़ के अनुसार, “इस वारदात को पुलिसकर्मी विक्रम ने हिसार में गुरुवार अलसुबह अंजाम दिया । पुलिस अधिकारी विनोद कुमार ने बताया की आरोपी हाउसिंग कॉलोनी में तीसरे मंजिल पर पत्नी और बच्चे के साथ रहता है। आरोपी ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया वहां उसका बेटा भी मौजूद था ।”
लेख में तस्वीरें वायरल हो रही तस्वीर से मेल खाती हैं | आरोपी पुलिसकर्मी था और उसने हरयाणा के हिसार में अपनी पत्नी का क़त्ल किया था | यह घटना 16 अप्रैल 2020 को हुई थी जिसका राजस्थान के टोंक में हुए बलात्कार से कोई सम्बन्ध नहीं है | पूरा लेख यहाँ पढ़ें | इस मामले के बारे में और यहाँ पढ़ें |
इस मामले पर अमर उजाला का एक लेख मिला | कथित तौर पर मृतक का नाम रिंकू बताया गया है |
और भी हैं
फर्जी खबरों’ के खिलाफ अपनी शक्ति का उपयोग करे केंद्र : सुप्रीम कोर्ट
एक पति के लिए तीन पत्नियों ने रखा करवाचौथ व्रत
Fact Check: मुसलमानों के लिए केसीआर के रमजान उपहार का पुराना चित्र भ्रामक दावे के साथ वायरल होता है