वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टीम ने 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में रिकॉर्ड नौ करोड़ डॉलर जुटा लिए हैं, जो अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के लिए जुटाई गई सबसे ज्यादा रकम है।
ट्रंप की उद्घाटन समिति ने निगमों से मिलने वाले दान के लिए 10 लाख डॉलर की सीमा निर्धारित की है, जबकि व्यक्तियों के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। नौ करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता राष्ट्रपित बराक ओबामा के दो शपथ ग्रहण समारोहों के लिए जुटाई गई रकम के मुकाबले बहुत ज्यादा है।
ओबामा की टीम ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए दान की सख्त सीमा तय की थी। उनकी टीम शपथ समारोह के लिए 2009 में 5.5 करोड़ जबकि 2013 में 4.3 करोड़ जुटा पाई थी।
ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए अमेरिकी इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति के मुकाबले सबसे ज्यादा रकम जुटाया है, लेकिन उनकी समिति ने पैसा कैसे खर्च होगा इस बारे में जानकारी देने से मना कर दिया है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा