वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस के साथ अमेरिकी लेन-देन पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। गुरुवार को इसकी सूचना मिली।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार की रात को हस्ताक्षर किए गए कार्यकारी आदेश में कहा गया है कि अमेरिका को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए टिकटॉक के मालिकों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई करनी होगी।
आदेश के तहत 45 दिनों के भीतर बाइटडांस के साथ अमेरिका के सभी प्रकार के लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
ट्रंप ने टिकटॉक को दी लाइफलाइन, चीन फिर भी नहीं खुश, आखिर क्यों ?
गाजा सीजफायर समझौता टिकेगा या नहीं? ट्रंप का चौंकाने वाला जवाब
ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई