वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन से मुलाकात का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। यह मुलाकात मई में होगी। अमेरिका में दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने ट्रंप से वार्ता की और उन्हें किम जोंग उन की वार्ता की मंशा से वाकिफ कराया।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख चुंग ईयी योंग के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ट्रंप को जोंग का लिखा पत्र दिया।
चुंग ईयू योंग ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि वह कोरियाई प्रायद्वीप के स्थाई परमाणुनिरस्त्रीकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मई में किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे।”
उन्होंने कहा, “हम इस समस्या के शांतिपूर्ण समाधान के लिए राजनयिक प्रक्रिया को जारी रखने को लेकर आशान्वित हैं।”
चुंग ने कहा कि दक्षिण कोरिया, अमेरिका और बाकी के साझेदार देश उत्तर कोरिया पर तब तक राजनयिक एवं आर्थिक दबाव बनाएं रखेंगे, जब तक उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण के अपने वादों पर खरा नहीं उतरता।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा