ट्रैक्टर की सीट के बराबर ही साइज है रतनजीत पाटिल का । पैर नहीं पहुंचते ब्रेक तक, ट्रैक्टर चलाने में पूरे जिस्म को कसरत करनी पड़ती है सीट और उसके आस पास लेकिन लड़का अपनी धुन का पक्का है। ट्रैक्टर से इतना तगड़ा वाला इश्क है कि उससे खेत जोतने का काम नहीं लेता। सर्कस दिखाने और स्टंट करने का काम करता है।
10 साल के रतन पढ़ते हैं छठवीं क्लास में । बताते हैं कि बचपन से ही ट्रैक्टर नचाने का शौक है। LKG में थे तभी एक दिन धीरे धीरे टहलाने लगे ट्रैक्टर और अब ट्रेक्टर को खिलोने की तरह नचाते हैं ।
विडियो देखे नीचे
तो है न कमाल का यह लड़का ।
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’