सैन फ्रांसिस्को : माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर कथित रूप से निरस्त किए गए या निष्क्रिय किए गए खातों के वे मैसेज भी अपने प्लेटफॉर्म पर साझा कर रहा है, जो डिलीट कर दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है। टेकक्रंच की शनिवार की रपट के अनुसार, “सुरक्षा शोधकर्ता करन सैनी ने वेबसाइट से पाई गई एक डेटा आर्काइव की एक फाइल में सालों पुराने मैसेज देखे, जो ऐसे अकाउंट से किए गए थे, जो अब ट्विटर पर मौजूद नहीं हैं।”
सैनी ने लगभग एक साल पहले भी ऐसे ही एक बग का दावा किया था, जिसमें रिसीवर और सेंडर की तरफ से मैसेज डिलीट करने के बावजूद उस मैसेज को दोबारा पाने के लिए एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) की अनुमति मिलती थी।
पहले ट्विटर पर चैट से मैसेज डिलीट करने के लिए यूजर्स को अनसेंड फीचर की सुविधा थी, लेकिन अब यूजर्स सिर्फ अपने अकाउंड से ही मैसेज डिलीट कर सकते हैं।
एक रिपोर्ट ने ट्विटर के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा, “हम इसकी जांच कर रहे हैं।”
रिपोर्ट के अनुसार, सैनी मानते हैं कि यह तकनीकी खराबी है, न कि कोई सुरक्षा चूक।
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह