मैनपुरी। लोकतंत्र का महायज्ञ रविवार को सम्पन्न हो गया। घर से निकलकर मतदाताओं ने इस महायज्ञ में मतदान करके आहूति दी।
मतदान के दौरान कुछ ऐसे नजारे देखने को मिले, जो लोकतंत्र को और अधिक मतबूत बनाते हैं। कस्बा करहल के एक पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग दंपति ठेले पर बैठकर मतदान करने पहुंचे।
82 वर्षीय बदन सिंह व उनकी पत्नी कमला देवी (80 वर्ष) वृद्ध होने की वजह से चलने फिरने में असमर्थ हैं। मतदान करने का जुनून उन्हें पोलिंग बूथ की ओर खींच लाया।
एक ठेले पर बैठकर बुजुर्ग दंपति पोलिंग बूथ पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कुछ ऐसा ही नजारा भोगांव के नेशनल इंटर कॉलेज के बूथ पर देखने को मिला, यहां 85 वर्षीय रामदेवी अपने बेटों के साथ बाइक से वोट डालने पहुंची, तो वहीं 75 वर्षीय शांतिदेवी ने भी लाठी के सहारे पोलिंग बूथ पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
— आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन