इंदौर: मशहूर टीवी अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने अपने घर में सोमवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लॉकडाउन शुरू होने कुछ वक़्त पहले मुंबई से अपने घर इंदौर लौटी थीं। आपको बता दें की प्रेक्षा ने क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड में अभिनय किया था।
इसके अलावा उन्होंने खूबसूरत बहू, बूंदें, राक्षस, प्रतिबिंब, पार्टनर्स, हां, थ्रिल, अधूरी औरत जैसे नाटकों में भी अदाकारी की . मुंबई में लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है, उसे अंदाज़ा थी कि लंबे समय तक काम नही मिलेगा। इसी डिप्रेशन में आकर उन्होंने यह कदम उठाया। मौत से ठीक पहले के उनके व्हाट्सएप स्टेटस से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है की वह डिप्रेस्ड थीं , जिसमें उन्होंने लिखा था, “सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना”।
https://www.instagram.com/tv/B_Uv9wtlFlb/?utm_source=ig_web_copy_link
कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन की वजह से मुंबई में फिल्म और सीरियल्स की शूटिंग फिलहाल बंद है। प्रेक्षा जैसी हज़ारों लड़कियां है जिन्हें काम की परेशानी है और उनका गुज़ारा बड़ी मसुहकिल मुश्किल से हो रहा है । आपको बता दें की उन्हें अभिनय के लिए भी तीन राष्ट्रीय नाट्य उत्सवों में 1st प्राइज मिल चुका था।
और भी हैं
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सीएम रेवंत रेड्डी ने सुरंग हादसे की समीक्षा की, बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सेना की इंजीनियरिंग टास्क फोर्स ने संभाला मोर्चा, बचाव अभियान शुरू
दिल्ली को दुनिया का नॉलेज हब बनाने का लें संकल्प: धर्मेंद्र प्रधान