रक्षा एवं अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कल भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक विमान से स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड हथियार (एसएएडब्ल्यू) का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया।
एसएएडब्ल्यू एक स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई तथा विकसित की गई 120 किलोग्राम वर्ग स्मार्ट हथियार है, जिसे डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया है और यह 100 किलोमीटर के दायरे में बेहद सटीक तरीके से जमीनी लक्ष्य पर निशाना लगाने में सक्षम है।
उड़ान की पूरी अवधि के दौरान आईटीआर पर राडार एवं टेलीमैट्री ग्राउंड स्टेशनों द्वारा कैप्टिव और रिलीज परीक्षणों को ट्रैक किया गया। सभी प्रणालियों के प्रदर्शन संतोषजनक रहे और मिशन के सभी लक्ष्य अर्जित कर लिए गए। रक्षा विभाग के सचिव (आरएंडडी) एवं डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ. एस. क्रिस्टोफर ने सफल मिशन के लिए डीआरडीओ एवं आईएएफ टीमों को बधाई दी।
आरएम के वैज्ञानिक सलाहकार एवं डीआरडीओ के डीजी (मिसाइल एवं रणनीतिक प्रणाली) डॉ. जी सतीश रेड्डी ने निर्धारित समय सीमा के भीतर इस अत्याधुनिक स्मार्ट हथियार का डिजाइन बनाने एवं इसके विकास की दिशा में प्रयास करने के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिक समुदाय की सराहना की।
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल ने 2025-26 के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू किया, 31 मार्च तक प्रवेश खुले
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल