नई दिल्ली।दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी टेनबल टेनिस (पुरुष) प्रतियोगिता में चित्कारा यूनिवर्सिटी प्रथम स्थान पर रही जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम ने तीसरा स्थान पाया। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली और चौथे स्थान पर पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला की टीमें रही। दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल परिसर में 02 से 04 जनवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। इस अवसर पर फाइनल परिणामों की घोषणा के पश्चात विजेता टीमों को ट्रॉफियाँ प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेजज प्रो. बलराम पाणी मुख्यातिथि और डीयू कल्चर काउंसिल के चेयरपर्सन व पीआरओ अनूप लाठर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि प्रो. बलराम पाणी ने कहा कि हार जीत खेलों का हिस्सा हैं, लेकिन प्रतिभा को कम नहीं आँका जा सकता। उन्होने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी समान हैं। उन्होने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्पोर्टस काउंसिल के आधिकारियों और सहयोगी स्टाफ को बधाई दी।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए डीयू कल्चर काउंसिल के चेयरपर्सन व पीआरओ अनूप लाठर ने कहा कि खेलना महत्वपूर्ण है, जीतना महत्वपूर्ण है, लेकिन उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है जीतने का प्रयास करना। खेल में हार नाम की कोई चीज नहीं होती, या तो जीत होती है या जीत के लिए प्रयास होते हैं। उन्होने करनाल के सैनिक स्कूल से लेकर अपनी कालेज की शिक्षा तक के दौरान अपने खेल के अनुभवों को सांझा करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। लाठर ने कहा कि टेबल टेनिस सबसे बढ़िया खेल है जो कि स्टेमिना भी बढ़ाती है और फिटनेस भी बनाती है।
समारोह के आरंभ में दिल्ली विश्वविद्यालय स्पोर्टस काउंसिल के चेयरपर्सन प्रो. ए.के. सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों के सामने उनका परिचय प्रस्तुत किया। समारोह के अंत में दिल्ली विश्वविद्यालय स्पोर्टस काउंसिल के निदेशक डॉ. अनिल कुमार कलकल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने समारोह में आए हुए सभी मेहमानों और सभी खिलाड़ियों का आभार जताने के साथ-साथ प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सहयोगी स्टाफ का भी धन्यवाद किया।
और भी हैं
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा