✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

डूटा का जंतर मंतर पर धरना, एडहॉक शिक्षकों के समायोजन की मांग

डूटा का जंतर मंतर पर धरना, एडहॉक शिक्षकों के समायोजन की मांग

नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय में हजारों शिक्षक एडहॉक और गेस्ट टीचर के रूप में काम कर रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों एव विभागों में कार्य कर रहे (एडहॉक) तदर्थ शिक्षकों के समायोजन की मांग को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने गुरुवार को संसद भवन के निकट जंतर-मंतर पर धरने का आयोजन किया। धरने में हजारों की संख्या में शिक्षकों ने हिस्सा लिया। डूटा अध्यक्ष प्रोफेसर एके भागी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ सांसद रमेश बिधूड़ी एवं राकेश सिन्हा ने भी धरने में शामिल हुए। दोनों सांसदों ने शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे तदर्थ शिक्षकों की जायज मांग को संसद में उठाने के साथ-साथ भारत सरकार के शिक्षा मंत्री के समक्ष भी उठाएंगे। रमेश बिधूड़ी ने शून्य काल में इस मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया। राज्यसभा सांसद डॉ राकेश सिन्हा ने तदर्थ शिक्षकों इस गंभीर मुद्दें के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।

डॉ सिन्हा ने कहा कि वह संसद में तदर्थ शिक्षकों की मांग को हमेशा मुखरता से उठाने के साथ-साथ डूटा के आंदोलन एवं गतिविधियों में भी सक्रिय रहे हैं। इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रोफेसर एके भागी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों का समायोजन शिक्षकों के समानता, आत्मसम्मान, लैंगिक समानता एवं उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करेगा।

प्रोफेसर भागी ने सरकार से डीओपीटी के नियम एवं 200 पॉइंट्स रोस्टर को ध्यान रखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय में तदर्थ शिक्षकों के समायोजन की मांग की। प्रोफेसर भागी का कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में विगत प्रशासन ने कई सालों से नियुक्तियों को रोककर तदर्थवाद को बढ़ावा दिया, जबकि देशभर के अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नियुक्तियां हो रहीं थी।

डूटा ने सरकार से विसंगति समिति की रिपोर्ट जारी करने, प्रोफेसरशिप के लिए एपीआई में रियायत, पुरानी पेंशन की बहाली एवं शिक्षकों के ईडब्ल्यूएस आरक्षण की सीटें जारी करने की मांग की है।

डूटा सचिव डॉ सुरेंद्र सिंह ने कुछ कॉलेजों के प्रिंसिपलों द्वारा शारीरिक शिक्षा संबंधी मुद्दों को लेकर खड़ी की जा रही अड़चनों के मुद्दे को उठाया। डूटा के पूर्व अध्यक्ष डॉ आदित्य नारायण मिश्रा, डॉ नंदिता नारायण एवं राजीव रे ने 15 सालों में दिल्ली विश्वविद्यालय में तदर्थवाद को बढ़ावा देने के लिए पिछली सरकार की आलोचना की।

इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वी एस नेगी ने दिल्ली विश्वविद्यालय में तदर्थवाद को बढ़ावा देने के लिए पिछले वाईस चांसलर को जिम्मेदार बताया। डॉ सीमा दास ने कहा कि हमें पिछले सालों में हुई गलतियों को भूलकर सकारात्मक दिशा में परिणाम के लिए कार्य करने चाहिए।

धरने के समाप्त होने के बाद डूटा अध्यक्ष प्रोफेसर ए के भागी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विनीत जोशी से मिला और उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा।

डूटा इससे पूर्व दिल्ली विश्वविद्यालय के विजिटर महामहिम राष्ट्रपति को इस मुद्दे पर हस्तक्षेप को लेकर 10 हजार से अधिक शिक्षकों के हस्ताक्षर वाली ऑनलाइन पिटीशन भी जमा कर चुका है।

–आईएएनएस

About Author