कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के देहात जिले में शुक्रवार को कतार में लग कर बैंक से पैसे निकालने आयी एक महिला ने बैंक की कतार में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया। बैंक से पैसे निकालने आयी प्रेग्नेंट महिला अपनी सासू माँ के साथ कतार में लगी थी।
30 वर्षीय महिला जिसका नाम सर्वेश बताया जा रहा है, गुरुवार को पैसे निकालने बैंक गई लेकिन भीड़ ज़्यादा होने के कारण उसको पैसे नहीं मिल पाये थे । पैसे न मिलने पर सर्वेश को अगले दिन शुक्रवार को पैसे निकालने के लिए फिर से बैंक आना पड़ा था, जहाँ उसने बैंक में ही एक बच्चे को जन्म दे दिया । महिला बैंक की कतार में इंतज़ार कर रही थी ।
सुबह से पैसों के लिए कतार में इंतजार कर रही महिला को शाम के 4 बजे के लगभग लेबर पेन शुरू हो गया था। वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने एम्बुलेंस को फोन करने की भी कोशिश की लेकिन वह समय पर नहीं पहुँच पायी।
बैंक में कुछ महिलाओं ने सर्वेश को बच्चा डिलीवर करने में बहुत मदद करी। पुलिसवालों ने एक पुलिस वैन में माँ और बच्चे को अस्पताल शिफ्ट कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, सर्वेश के पति आशवेंद्र की इसी साल सितंबर में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी और वह 2.75 लाख रुपए मुआवज़े की पहली किस्त लेने के लिए बैंक आयी थी। उसको सरकार की तरफ से मुआवज़े में 2.75 लाख रुपए के साथ-साथ एक घर भी मिला है।
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन