सिरसा/चंडीगढ़| हरियाणा में सिरसा के पास डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी तलाशी जारी रही। तलाशी अभियान में हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मी और स्थानीय प्रशासन लगा हुआ है। मुख्यालय के आसपास के गांवों में कर्फ्यू लगा हुआ है। अर्धसैनिक बल और हरियाणा पुलिस हर जगर निगाह बनाए हुए है।
डेरा परिसरों के आसपास कर्फ्यू लगा हुआ है।
डेरा के कुछ पूर्व अनुयायियों ने बताया कि अभी तक तलाशी में कुछ खास बरामद नहीं हुआ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा हो सकता है कि डेरा प्रबंधन ने सबूतों से छेड़छाड़ की हो।
तलाशी के दौरान शनिवार को परिसर के भीतर दो खुफिया सुरंगें और अवैध विस्फोटक कारखाने का पता चला।
हरियाणा सरकार के प्रवक्ता सतीश मिश्रा ने बताया कि डेरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
डेरा परिसर में अस्पताल के कामकाज में अनिमितताओं का पता चला है। यहां बिना लाइसेंस के स्किन क्लीनिक चलाया जा रहा था। गर्भावस्था जांच और अन्य संबंधित जां में भी धोखाधड़ी का पता चला है।
परिसर के अंदर मिली दो सुरंगों में से एक डेरा प्रमुख के शयनकक्ष ‘गुफा’ से जुड़ी हुई है।
डेरा परिसरों को खाली कराने के लिए शुक्रवार से ही अभियान शुरू हो गया था। इस दौरान कुछ कंप्यूटर, लग्जरी एसयूवी और कुछ मुद्राएं भी जब्त की।
सूत्रों के मुताबिक, तलाशी टीमों को कई जूते भी मिले हैं। डिजाइनर कपड़े, रंग-बिरंगी टोपियां मिली।
डेरा प्रमुख को उनकी दो पूर्व शिष्याओं के दुष्कर्म के आरोप में 20 साल कैद की सजा सुनाई गई थी।
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने इस तलाशी अभियान के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए.के.एस पवार को पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए अदालत आयुक्त नियुक्त किया गया है और अब उन्हीं की निगरानी में तलाशी ली जा रही है।
तलाशी की वीडियोग्राफी भी की जा रही है।
अर्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी इस तलाशी अभियान में शामिल हैं।
बम निरोधक दस्ते, कमांडोज, स्निफर डॉग की भी तैनाती की गई है।
सिरसा और आसपास के क्षेत्रों से डेरा मुख्यालय जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है।
जिला अधिकारियों का कहना है कि तलाशी अभियान से डेरा प्रमुख के कई रहस्यों से पर्दा उठ सकता है लेकिन डेरा प्रमुख की गतिविधियों का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि तलाशी अभियान में देरी कर दी गई है। ऐसा हो सकता है कि डेरा प्रबंधन ने राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के कुछ दिनों के बाद से डेरा परिसर से हथियारों और अन्य अवैध चीजों को हटा दिया हो।
डेरा मुख्यालय दो परिसरों में बंटा है। इनमें से एक परिसर 600 एकड़ में जबकि दूसरा 100 एकड़ में फैला है।
डेरा परिसरों में एक स्टेडियम, अस्पताल, शैक्षणिक संस्तान लग्जरी रिजॉर्ट, बंगले और बाजार भी हैं।
डेरा प्रमुख के हजारों अनुयायी स्थाई तौर पर यहां रहते हैं और काम करते हैं।
जिस परिसर में डेरा प्रमुख रहते थे, उसे ‘गुफा’ कहा जाता है। यह लगभग 100 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें अल्ट्रा लग्जरी सुविधाएं हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन