वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के कुछ घंटों बाद पत्नी और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के साथ पहला बॉल डांस किया। सीएनएन के मुताबिक, इस जोड़े ने लिबर्टी हॉल में फ्रैंक सितारा के गाने ‘माई वे’ पर डांस किया।
सिंतारा ने 1981 में पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के शपथ ग्रहण समारोह के बॉल डांस कार्यक्रम में पेशकश दी थी।
इस दौरान उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी भी डोनाल्ड और मेलानिया के साथ डांस में शरीक हुए।
यह जोड़ा ‘फ्रीडम बॉल’ में भी हिस्सा लेगा।
ट्रंप ने शुक्रवार को देश के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी।
(आईएएनएस)
और भी हैं
ईरान बंदरगाह विस्फोट में अब तक 28 की मौत, 800 घायल
पहलगाम हमला : अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने कहा, ‘हम पीएम मोदी और भारत के साथ’
गलत सूचनाओं के बीच रहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति : डोनाल्ड ट्रंप को जेलेंस्की का जवाब