चेन्नई: द्रमुक नेता एम.के स्टालिन ने गुरुवार को कहा कि पार्टी विधायकों ने 2018-19 के लिए राज्य बजट के प्रस्तुतीकरण का बहिष्कार करने का फैसला किया है। पार्टी कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) की स्थापना में हो रही देरी के लिए केंद्र और राज्य सरकार का विरोध कर रही है। स्टालिन ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि 16 फरवरी को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित कावेरी जल नियामक समिति (सीडब्ल्यूआरसी) और सीएमबी के गठन पर कदम नहीं उठाने के विरोध में द्रमुक विधायकों ने काली शर्ट पहनकर अपना विरोध जताया।
स्टालिन ने सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनसे सीएमबी के गठन पर आग्रह करने के फैसले का खंडन किया।
मोदी ने हालांकि सुझाव दिया था कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहले केंद्रीय जल संसाधन मंत्री से मुलाकात करे।
स्टालिन के मुताबिक, मुख्यमंत्री को सुझाव दिया गया है कि वह विधानसभा की बैठक बुलाएं और सीएमबी के गठन पर केंद्र से आग्रह करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित करें।
राज्य सरकार ने हालांकि इस ओर कोई कदम नहीं उठाया जिसके बाद द्रमुक ने बजट प्रस्तुतीकरण का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
द्रमुक के अलावा उसकी सहयोगी दल आईयूएमएल और कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से वॉक आउट किया।
बाद में उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने अपना बजट भाषण शुरू कर दिया।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव