नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि तमिल सबसे पुरानी भाषा है। उन्होंने तमिल को सुंदर भाषा बताते हुए इसे नहीं बोल पाने पर अफसोस जताया। स्कूली छात्रों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा, “तमिल सबसे प्राचीन भाषा है। यह संस्कृति से भी पुरानी है और सुंदर भाषा है। मैं सिर्फ ‘वणक्कम’ (बधाई) कह सकता हूं। मुझे अफसोस है कि इससे परे नहीं जा सकता।”
मोदी एक विशेष कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ में छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे व उनके सवालों का जवाब दे रहे थे।
मोदी ने हिंदी में बात की। उन्होंने छात्रों से दूसरी भाषाओं में बातचीत नहीं कर पाने के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी बातचीत के अनुवाद संस्करण दूसरी भाषाओं में उपलब्ध होंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा