✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

CHIANG RAI (THAILAND), July 3, 2018 (Xinhua) -- Photo provided by Thai Navy Seal shows trapped teenagers in a cave in Mae Sai, Chiang Rai province, northern Thailand, on July 2, 2018. Twelve teenagers and their football coach, trapped in a cave in northern Thailand for nine days, have been found alive on Monday night, Narongsak Osottanakorn, governor of Chiang Rai province said. (Xinhua/IANS)

थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को सुरक्षित निकालने का अभियान जारी

बैंकॉक: थाईलैंड प्रशासन का कहना है कि बाढ़ग्रस्त गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके कोच को सकुशल बाहर निकालने के मिशन को रविवार को दोबारा शुरू कर दिया गया।

चियांग राइ के गवर्नर नारोंगसाक ओसोथानकोर्न ने कहा, “हमारी तत्परता आज उच्चतम स्तर पर है। आज का दिन महत्वपूर्ण है।”

सुबह 10 बजे 13 विशेषज्ञ गोताखोरों का एक अंतर्राष्ट्रीय दल माई साई पहाड़ों के नीचे भूमिगत सुरंगों में गया।

बचावकर्ताओं का कहना है कि आगामी भारी मानसूनी बारिश से बचाव अभियान में बाधा पहुंच सकती है।

इस बचाव अभियान से जुड़े स्वयंसेवियों ने इस प्रयास को ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ के रूप में उल्लेखित किया है।

थाईलैंड की अंडर 16 फुटबॉल टीम के 11 से 16 साल की उम्र के 12 बच्चे और उनके 25 वर्षीय कोच 23 जून से गुफा में फंसे हुए हैं। बाढ़ग्रस्त इस गुफा में ऑक्सीजन की आपूर्ति बहुत कम है।

बच्चों तक पहुंचने के लिए गोताखोरों को संकरी सुरंगों को सफलतापूर्वक पार करना पड़ेगा।

‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस मार्ग ऑक्सीजन के अतिरिक्त सिलेंडर लगा दिए गए हैं।

–आईएएनएस

About Author