थाना लिंकरोड पुलिस टीम व् अल्फ़ा टीम के संयुक्त अभियान के दौरान सूर्यनगर चौराहे से 05 शातिर अभियुक्तो को 11 लूट के फ़ोन व् चोरी की 02 मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया गया है, जिनके द्वारा एनसीआर क्षेत्र में राहगीरों से मोबाइल व् नगदी लूट की सैकड़ों घटनाओं का कारित करना कबूल किया है, जिनमे से 6 मोबाइल फ़ोन थाना लिंकरोड, इंदिरापुरम, कविनगर व् साहिबाबाद पर पंजीकृत अभियोगों से सम्बंधित है।
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनसे अन्य घटनाओं की जानकारी कर आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
और भी हैं
केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़ मामला, एक आरोपी गिरफ्तार
1984 सिख विरोधी दंगा मामला, कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सुनाई जा सकती है सजा आज
राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण: तत्काल सुधार के निर्देश, नए ब्लॉक के निर्माण की योजना