जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीकी पुलिस ने रविवार को कहा कि एक टैक्सी पर हुई गोलीबारी की जांच की जा रही है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। दक्षिण अफ्रीका पुलिस सेवा ने शनिवार रात कहा कि गौतेन्ग प्रांत से एक टैक्सी में सवार लोग अंतिम संस्कार में भाग लेकर आ रहे थे, तभी कोलेंसो और वेनेन के बीच टैक्सी पर गोलियां चलाई गईं। अज्ञात संदिग्धों ने झाड़ियों से बाहर सड़क पर आकर टैक्सी पर गोलियां बरसाईं थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि इस घटना में 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मृतक कथित रूप से गौतेन्ग के एक टैक्सी संघ के लोग बताए जा रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका टैक्सी संचालकों के बीच रैंकिंग सुविधा और मार्गो को लेकर अक्सर भिड़ंत होती रहती है।
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़ मामला, एक आरोपी गिरफ्तार
1984 सिख विरोधी दंगा मामला, कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सुनाई जा सकती है सजा आज
राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण: तत्काल सुधार के निर्देश, नए ब्लॉक के निर्माण की योजना