मुंबई| दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री शशिकला अब नहीं रहीं। वह 88 वर्ष की थीं। अभिनेत्री का रविवार को उनके मुंबई स्थित आवास में निधन हो गया, हालांकि उनके परिवार की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने शशिकला के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, “दिग्गज अभिनेत्री शशिकला जी के निधन से गहरा दुख हुआ। उन्होंने कई महत्वपूर्ण भूमिकाओं को निभाते हुए भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
अभिनेता रोहित रॉय ने ट्वीट कर कहा, “शशिकला जी..आरआईपी।”
अगस्त, 1932 में जन्मीं शशिकला ने बॉलीवुड फिल्मों में सपोर्टिग और नेगेटिव रोल के साथ अपने अभिनय की छाप छोड़ी।
उन्होंने 100 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। हाल फिलहाल वह ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘बादशाह’ और ‘मुझसे शादी करोगी’ में दिखी थी।
शशिकला को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए 2007 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’