मुंबई| दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री शशिकला अब नहीं रहीं। वह 88 वर्ष की थीं। अभिनेत्री का रविवार को उनके मुंबई स्थित आवास में निधन हो गया, हालांकि उनके परिवार की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने शशिकला के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, “दिग्गज अभिनेत्री शशिकला जी के निधन से गहरा दुख हुआ। उन्होंने कई महत्वपूर्ण भूमिकाओं को निभाते हुए भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
अभिनेता रोहित रॉय ने ट्वीट कर कहा, “शशिकला जी..आरआईपी।”
अगस्त, 1932 में जन्मीं शशिकला ने बॉलीवुड फिल्मों में सपोर्टिग और नेगेटिव रोल के साथ अपने अभिनय की छाप छोड़ी।
उन्होंने 100 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। हाल फिलहाल वह ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘बादशाह’ और ‘मुझसे शादी करोगी’ में दिखी थी।
शशिकला को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए 2007 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया