मुंबई| अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने व्यस्त शेड्यूल से कुछ समय निकालकर वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना।
प्रियंका ने सोमवार रात ट्विटर पर लिखा, “आप दोनों से मुलाकात शानदार थी। धन्यवाद और साहब को बेहतर हालत में देखकर अच्छा लगा। बहुत-बहुत प्यार।”
It was lovely seeing both of you. Thank you and so good to see Saab much better. Much love. @TheDilipKumar https://t.co/xGvOmyM6M6
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 4, 2017
दिलीप कुमार के अधिकारिक ट्विटर हैंटल से प्रियंका की तस्वीरें भी साझा की गई, जिसमें वह भारतीय पोशाक में नजर रही हैं। एक तस्वीर में वह दिलीप कुमार का हाथ पकड़े हैं और दूसरी में उनका माथा चूमते हुए दिखाई दे रही हैं।
वहीं दिलीप नीले रंग की कमीज और मटमैले रंग की पैंट पहने दिखाई दे रहे हैं, जबकि सायरा सफेद रंग के सूट में हैं।
दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट में पोस्ट के मुताबिक, “प्रियंका चोपड़ा ने साहब और सायरा बाजी के साथ शाम बिताई। साहब का स्वास्थ्य अब बेहतर है।”
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/904737233827127296
उन्हें पिछले महीने शरीर में पानी की कमी और मूत्रमार्ग में संक्रमण के कारण लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी