नई दिल्ली | लाख जतन के बाद भी दिल्ली पुलिस कोरोना की चपेट में दिनों दिन आती जा रही है। शनिवार को एक महिला सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और एक थाने के एसएचओ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गयी। दिल्ली पुलिस में अब तक कोरोना से एक जवान की जान जा चुकी है। जबकि एक युवा आईपीएस सहित 140 से ज्यादा जवान कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।
शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गयी महिला एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल में (दक्षिण पूर्वी जिला) में तैनात है। इसी तरह एसएचओ इंस्पेक्टर भी इसी जिले में पोस्टिड हैं। डीसीपी के मुताबिक जिन एसएचओ इंस्पेक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली वे, जिले के जामिया नगर थाने में तैनात हैं। इनके साथ 9 अन्य लोगों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है।
— आईएएनएस
और भी हैं
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1 हजार से अधिक नये मामले दर्ज, मरीजों के लिए 25 समर्पित अस्पताल शुरू
भारत में 10,725 नए कोविड मामले, 36 मौतें
फाइजर का कोविड-19 वैक्सीन 5 साल से कम उम्र के बच्चों में 73 फीसदी प्रभावी रहा