नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट मे सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल अमीर अमीरो द्वारा दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर खान को पद से हटाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग को नोटिस जारी किया है। दिल्ली हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल की अध्यक्षता वाली बैंच ने ३१ अगस्त तक कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करन। का निर्देश जारी किया है।
याचिकाकर्ता अब्दुल अमीर अमीरो ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज़ाकिर खान आयोग से आम आदमी पार्टी की नीतिओं का प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है वह आम आदमी पार्टी की रैली में भी सक्रिय रहते है। याचिका में मांग की गयी है की श्री ज़ाकिर खान को उनके पद से हटाया जाए और उन्हे दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के तौर पर जो सुविधाए मिल रही है उन्हे वापस करने का आदेश दिया जाए ।
याचिकाकर्ता के वकील हेमंत चौधरी के माध्यम से दाखिल की गयी याचिका में कहा गया है कि ज़ाकिर खान आम आदमी पार्टी से सम्बन्ध रखते है और वह अपने पद का दुरुपयोग कर रहे है। वह यहाँ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे है।
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नए वाहन मॉडल देखने के लिए उत्साहित हैं पीएम मोदी : एचडी कुमारस्वामी