नई दिल्ली| दिल्ली में नगर निगम चुनाव करीब हैं ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां लोक लुभावन वायदे करने में जुटी हैं। दिल्ली बीजेपी ने तीनों नगर निगमों के महापौर के साथ मिल एक संयुक्त प्रेस वार्ता कर सफाईकर्मियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। तीनों निगमों ने यह फैसला किया है कि वह आने वाले समय में 16346 सफाईकर्मियों को नियमित करेंगी और आने वाले समय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें नियुक्ति पत्र देने का भी काम किया जाएगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, दिल्ली को साफ रखने में सबसे बड़ा योगदान सफाईकर्मियों का होता है और भाजपा हमेशा से ही सफाईकर्मियों के स्वास्थ एवं उनकी जीवनशैली का विशेष ध्यान रखती है और यही कारण है कि एमसीडी हमारे मेहनती निगमकर्मियों का जीवन सुगम बनाने के लिए कटिबद्ध है।
दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर बकाया फंड को लेकर निशाना साधा और कहा कि, दिल्ली सरकार ने निगम को फंड नहीं दिया तो उस समय भी सफाईकर्मियों की दिक्कतों का ध्यान रखा गया और आज यह बेहद खुशी की बात है कि तीनों निगमों ने सफाईकर्मियों को नियमित करने का काम शुरू भी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा 975 सफाईकर्मियों को नियमित किया जा चुका है जबकि 6646 सफाईकर्मियों को नियमित करने वाला है। वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा 400 सफाईकर्मी नियमित हो चुके हैं जबकि 1489 सफाईकर्मियों को नियमित किया जाना बाकी है।
इसके अलावा पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा 5136 सफाईकर्मियों को नियमित किया गया, जबकि 1700 सफाईकर्मी नियमित किए जाने बाकी हैं।
आदेश गुप्ता ने आगे कहा कि, सफाईकर्मियों को उनकी मेहनत का फल मिला है और उनकी जीवन में जो असुरक्षा और अस्थिरता का माहौल बना रहता था उसे समाप्त करने का एक सराहनीय प्रयास निगम द्वारा किया गया है। दिल्ली की गलियां, सड़कें अगर साफ है और प्रतिदिन 10,000 मीट्रिक टन कचड़ा साफ किया जाता है, तो वह सिर्फ इन सफाईकर्मियों की मदद से ही संभव हो पाया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार