नई दिल्ली| दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में बुधवार सुबह एक घर में तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर में विस्फोट के बाद एक परिवार की दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई।
डीएफएस को मंगलवार देर रात करीब 12.14 बजे फर्श बाजार क्षेत्र की भीकम सिंह कॉलोनी से विस्फोट की सूचना मिली। दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और देर रात 1.15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के बाद घर की छत का एक हिस्सा गिर गया था। पांच लोगों को घर से निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीएफएस निदेशक अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया कि घर में एलपीजी गैस सिलेंडर विस्फोट के बाद चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हादसे की वजह से मौके पर भीषण आग और धुआं फैल गया। ऐसा लगता है कि चारों की मौत धुएं के साँस लेने के कारण हुई क्योंकि वे घर से बाहर नहीं निकल सके थे। अस्पताल पहुँचने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मेघाली ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायल 25 प्रतिशत जल गए और कैट्स के माध्यम से हेडगेवार अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
इस घटना में मुन्नी देवी (45), नरेश (22), ओमप्रकाश (20) और सुमन (18) की मौत हो गई, जबकि लाल चंद (29) झुलस गया है।
दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव