नई दिल्ली| पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बुधवार शाम को एक इमारत ढह गई, जहां बचाव कार्य जारी है। इस बारे में अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने जानकारी दी है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, विजय पार्क में इमारत गिरने के संबंध में कॉल दोपहर 3.05 बजे प्राप्त हुई। जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारी ने कहा, “अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान में जुटे हैं।”
इस घटना से संबंधित आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
9-10 मार्च को दिल्ली में विधायकों का ओरिएंटेशन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे शामिल
हिंदू कॉलेज ने प्रतिष्ठित पूर्व छात्र स्वर्गीय ललित कुमार जैन की 100वीं जयंती मनाई
महिला समृद्धि योजना के पूरा न होने का आरोप, ‘आप’ ने किया प्रदर्शन