नई दिल्ली : मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए बहुसंख्यक लोगों की पसंद हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल को आईएएनएस-सीवोटर दिल्ली पोल ट्रैकर में 67.6 फीसदी मत मिले हैं।
सूची के दूसरे विकल्प में केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद हर्षवर्धन हैं, जो 11.9 फीसदी लोगों की पसंद हैं।
एक कांग्रेस नेता (1.3 फीसदी), अन्य भाजपा नेता (8.8 फीसदी) व एक अन्य आप नेता (1.4 फीसदी) के लिए मत एकल संख्या में हैं।
लोगों से 11 नवंबर 2019 व 14 जनवरी के बीच सवाल किए गए। एक अपवाद को छोड़कर केजरीवाल का वोट शेयर ज्यादातर 60 प्लस फीसदी की सीमा में था। अपवाद में यह 70 फीसदी में चला गया था।
सर्वे का सैंपल साइज 2,326 वोटरों का था, जो दिल्ली के शहरी, अर्ध-शहरी व ग्रामीण इलाकों में किया गया।
–आईएएनएस
और भी हैं
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
पीएम मोदी ने बिहार को 12,100 करोड़ रुपये की योजनाओं का दिया उपहार, दरभंगा एम्स का किया शिलान्यास
एआईआईबी और डीईए के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने ‘नमो भारत ट्रेन’ में किया सफर