नई दिल्ली| कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने के दो दिन बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत शुक्रवार को काफी बिगड़ गई। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। 55 वर्षीय जैन को राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के एक अन्य कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उन्हें इस सप्ताह की शुरुआत में भर्ती कराया गया था। उनके फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
कोरोनोवायरस के लक्षण नजर आने के बाद इस सप्ताह जैन का दो बार टेस्ट किया गया। उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में कठिनाई की समस्या थी। बुधवार को कोरोना जांच में वह पॉजिटिव पाए गए थे।
वह रविवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय और दिल्ली सरकार के बीच हुई एक बैठक में उपस्थित थे। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन शामिल हुए थे।
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना भी कोरोना से संक्रमित हैं और फिलहाल घर पर क्वारंटीन में हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सफल टैलेंट स्काउटिंग इवेंट ने पूरे भारत से छात्रों को आकर्षित किया
एनडीएमसी स्कूलों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में असाधारण और अभूतपूर्व परिणाम दिए : केशव चंद्रा
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की