ई दिल्ली| कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पूर्वोत्तर दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा। पार्टी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुकुल वासनिक, शक्ति सिंह गोहिल, तारिक अनवर, कुमारी शैलजा और सुष्मिता देव शामिल हैं।
कांग्रेस नेता के. सी. वेणुगोपाल ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, “कांग्रेस प्रमुख ने इन नेताओं से हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा से उत्पन्न स्थिति का आकलन करने और तुरंत एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।”
दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में हुई हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। जीटीबी अस्पताल में 38, जबकि लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में तीन लोगों की मौत हुई है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में इस सप्ताह की शुरुआत में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थक व विरोधियों के बीच हुई हिंसा के दौरान काफी तबाही देखने को मिली। इस दौरान सैकड़ों मकानों, दुकानों, स्कूल, फैक्टरियां और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार