नई दिल्ली | दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को अधिकारियों को घातक कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए हॉट-स्पॉट क्षेत्रों और क्वारंटीन केंद्रों को संक्रमणरहित करने के लिए दमकलकर्मियों को तैनात करने की सलाह दी। बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दैनिक वीडियोकांफ्रेंसिंग की।
उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, “चिकित्सा तैयारियों की समीक्षा, आवश्यक चिकित्सा सामानों की खरीद, डिस्चार्ज गाइडलाइंस, नॉन-हॉस्पिटल आइसोलेशन, सहित लॉकडाउन की समीक्षा की। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को निर्देश दिए गए कि वे निवारक कार्रवाई करें।”
उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी लॉकडाउन के प्रभावी प्रवर्तन, सोशल डिस्टेंसिंग और होम आइसोलेशन के उपायों को जारी रखेंगे।
उन्होंने आगे कहा, “जिला डीसी/डीसीपी लॉकडाउन या सोशल डिस्टेंसिंग करने के उपायों के उल्लंघन को रोकने के लिए क्षेत्रों पर नजर रखें।”
दिल्ली में अब तक 120 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
गणतंत्र दिवस के मौके पर डीसीपी शाहदरा ने लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम आतिशी ने कहा, ‘‘आप’’ की सरकार ने दिल्लीवालों को पहुंचाई बड़ी राहत
संदीप दीक्षित की केजरीवाल को चुनौती, बोले, ‘मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी सबूत पेश करके तो दिखाएं’