नई दिल्ली| दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 35 फीसदी से अधिक हो गई है। इसके साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से रिकॉर्ड 380 व्यक्तियों की मौत हुई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान करीब 57 हजार कोरोना टेस्ट किए गए। दिल्ली में पहले एक लाख से अधिक कोरोना टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे थे। अब टेस्ट आधे किए जाने के बावजूद 35 फीसदी से अधिक वयक्ति कोरोना पॉजिटिविटी पाए गए हैं। दिल्ली में बीते 4 दिनों में कोरोना से 1435 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। बीते 3 दिन से दिल्ली में कोरोना के कारण प्रतिदिन लगभग साढ़े तीन सौ व्यक्तियों की मृत्यु हो रही थी। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है और सोमवार को यह बढ़कर 380 हो गई है। रविवार को दिल्ली में 350 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई। वहीं शनिवार को 357 और शुक्रवार को 348 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई थी।
दिल्ली में कोरोना से अभी तक 14,628 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल दिल्ली में 92,358 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। इनमें से 52,733 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। जबकि शेष रोगियों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों व कोरोना केंद्रों में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली में रविवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 30 फीसदी थी। सोमवार को सामने आए कोरोना टेस्ट के नतीजों में कोरोना पॉजिटिविटी दर 35.02 फीसदी हो गई।
बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 57,690 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 20201 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी दौरान 22,055 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं।
दिल्ली के राधा स्वामी कोरोना सुविधा केंद्र पर 500 बेड का कोरोना अस्पताल शुरू किया गया। खास बात यह है कि यहां इन सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा भी दी गई है। जल्द ही इस अस्थायी अस्पताल में कोरोना रोगियों के लिए और अधिक बेड शामिल किए जाएंगे।
दिल्ली सरकार ने कोरोना रोकथाम के लिए एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन खरीदने की मंजूरी भी दी है। 18 वर्ष से ऊपर के सभी दिल्लीवासियों को यह वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध लगाई जाएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव