नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। की दिल्ली में कोरोना के मामले रोज आ रहे हैं। और इस पर वो रोक नहीं लग पा रही असल में जो लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार को दिल्ली में सप्ताह के 2 दिन के लिए लॉक डाउन की घोषणा कर देनी चाहिए। जिससे कि दिल्ली में कोरोना को तेजी के साथ हराया जा सके। गौरतलब है कि
दिल्ली में कोरोना के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है.
पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 2187 नए मामले सामने आए हैं और 45 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी की भी गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई. स्पेशल ब्रांच में तैनात ASI जीवन सिंह की गुरुवार को सर गंगाराम अस्पताल में मौत हो गई. वह 23 जून से अस्पताल में भर्ती थे। जबकि दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या 1,07,051 हो गई है. अब तक 3,258 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 4,027 लोग ठीक हुए हैं और अब तक 82,226 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. दिल्ली में कोरोना के 21,567 एक्टिव केस हैं. 12,543 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घंटे में 9,719 RTPCR टेस्ट हुए हैं. जबकि 12,570 एंटीजन टेस्ट हुए हैं। आसिफ ने कहा कि दिल्ली को सप्ताह के शनिवार और रविवार को लॉक डाउन में रखना चाहिए जिससे कोरोना पर लगाम लग सके।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार