नई दिल्ली: दिल्ली गेट पर रविवार को देर रात आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। आग बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था।
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया, “हमें आधी रात को 12:04 बजे फोन आया कि दिल्ली गेट पर बीएसएनएल की इमारत के पास आग लग गई है। इसके बाद तत्काल फायर टेंडर्स को घटनास्थल पर भेजा गया।”
दरियागंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस इस दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की
गाजियाबाद : हवाई हमले का मॉक ड्रिल आयोजित कर बच्चों को दी गई जागरूकता की अहम जानकारी
“स्वच्छ दिल्ली, दिल्ली के हर नागरिक का अधिकार है”: रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली