✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली चुनाव : अमित शाह ने ‘संकल्प पत्र पार्ट-3’ जारी किया, दिल्ली को विकसित करने के कई बड़े वादे

नई दिल्ली, 25 जनवरी । दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शनिवार को अपना ‘संकल्प पत्र पार्ट-3’ जारी किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में दिल्ली के मतदाताओं से कई वादे किए। इस दौरान अमित शाह ने दावा किया कि भाजपा इन सभी वादों को पूरा करेगी और दिल्ली को एक नई दिशा में ले जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी जुबानी हमले किए और उनके शासनकाल में हुए घोटालों का जिक्र किया। अमित शाह की ओर से ‘संकल्प पत्र पार्ट-3’ में 1,700 अनधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक देने, सील की गई 13,000 दुकानों को छह महीने के अंदर दोबारा खोलने, पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को मालिकाना हक देने, दिल्ली के युवाओं को 50 हजार सरकारी नौकरियां देने की बात कही गई। इसके अलावा, 20 हजार करोड़ के निवेश से दिल्ली में एकीकृत पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क बनाने की बात कही गई, जिसमें 13 हजार ई-बसें शामिल करने और दिल्ली को 100 प्रतिशत ई-बस सिटी में बदलने की बात का जिक्र है। वहीं, गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड बनाने और टेक्सटाइल वर्कर को वित्तीय लाभ देने का भी ऐलान किया गया।

शाह ने आगे कहा कि दिल्ली में 20 लाख रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। जरूरतमंद छात्रों को एनसीएमसी के माध्यम से मेट्रो में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी और इसके लिए वार्षिक 4 हजार रुपये का क्रेडिट दिया जाएगा। यमुना रिवर फ्रंट को साबरमती की तरह विकसित किया जाएगा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूपी और हरियाणा सरकार के साथ मिलकर कॉरिडोर बनाए जाएंगे। 13 हजार बसों को ई-बसों में कन्वर्ट किया जाएगा और मेट्रो के फेज 4 को जल्द पूरा किया जाएगा। इसके अलावा मेट्रो और बसें 24×7 उपलब्ध होंगी। श्रमिकों के लिए कौशल उन्नयन, टूलकिट और 10 हजार तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही 3 लाख रुपये तक का ऋण, 5 लाख रुपये दुर्घटना बीमा और 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा देने और दिल्ली के मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों और वकीलों को 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा एवं 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा देने का ऐलान किया। ‘

संकल्प पत्र’ जारी करने के बाद गृहमंत्री शाह ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल ने 10 साल तक दिल्ली की जनता से वादे किए, लेकिन इन वादों को पूरा नहीं किया। केजरीवाल ने दिल्ली को दलित उपमुख्यमंत्री देने का वादा किया था, लेकिन जब मौका आया तो उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस दौरान शाह ने शराब नीति घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, राशन कार्ड घोटाला, डीटीसी बस घोटाला, क्लास रूम घोटाला, पैनिक बटन घोटाला, शीश महल घोटाला, फर्जी टेस्ट घोटाला, टैंकर माफिया के नाम पर घोटाले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जनता से कई झूठ बोले हैं, उनकी सरकार के तहत दिल्ली में बुरे हालात पैदा हो गए हैं। उन्होंने भाजपा के एजेंडे पर जोर दिया, जिसमें दिल्ली के विभिन्न वर्गों महिलाओं, युवाओं, मजदूरों, व्यापारियों और पेशेवरों के लिए योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने चुनावी वादों को गंभीरता से पूरा करने का प्रयास किया है और दिल्ली की जनता के लिए एक समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। उनके अनुसार, दिल्ली के लोगों ने भाजपा से जुड़े विभिन्न समूहों के माध्यम से 1 लाख 8 हजार सुझाव दिए, जिन्हें पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में शामिल किया।

अमित शाह ने आगे कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से एक गंभीर झूठ फैलाया जा रहा है। मेरे बंगले में काम करने वाले एक कर्मचारी ने मुझसे पूछा कि क्या दिल्ली में भाजपा आएगी तो सभी योजनाओं को बंद कर देगी। मैंने जीवन में ऐसा झूठा चुनाव प्रचार नहीं देखा। उन्होंने आगे कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि गरीब कल्याण की एक भी योजना बंद नहीं होगी। –

-आईएएनएस

About Author